कोरोना से भी तेज बढ़ रहा डेंगू, सिर्फ सितंबर की संक्रमण दर 9.7
ग्वालियर:- जिले में डेंगू का डंक लगातार जानलेवा होता जा रहा है, यह कोरोना से भी तेज बढ़ रहा है। रोजाना 20 से 37 नए मामले सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि अभी तक 695 डेंगू के मामले सामने आए हैं। इससे पाजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है। इसने पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। इस साल अकेले सितंबर माह में पाजिटिविटी रेट 9.79 पहुंच चुकी है, जबकि जनवरी से अब तक की रेट 6.9 है।
डेंगू के 300 सैंपल की जांच में 20 से 37 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आ रही है। डेंगू के खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है, लेकिन न केस कम हो रहे हैं न ही पाजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। पिछले साल सितंबर माह में पाजिटिविटी रेट 8.2 थी। वहीं जनवरी से सितंबर तक 5.1 थी, लेकिन इस बार पाजिटिविटी रेट में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। डेंगू का संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। इसका बड़ा कारण है, संक्रमितों की लापरवाही के साथ स्वास्थ्य व नगर निगम की योजना कमजोर होना है।
हर दूसरे घर में बुखार से पीड़ित लोग
शहर में हर दूसरे घर में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। वायरल के बीच डेंगू की एंट्री ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। सरकारी आंकड़ों में तो डेंगू की रफ्तार कम है, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों और निजी लैब में बुखार से पीड़ित 30 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आ रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उसे पाजिटिव नहीं मान रहा है। यही वजह रही कि निजी लैब में पाजिटिव निकली दो पीड़ितों की मौत के बाद भी विभाग ने उनको डेंगू पाजिटिव नहीं माना। डाक्टरों का कहना है कि इस बार डेंगू शुरुआत में कोई खास लक्षण नहीं दिखा रहा है, लेकिन बाद में समस्या बढ़ा रहा है।