रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदला, पीएम मोदी ने पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ को दिखाई हरी झंडी
अहमदाबाद :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने देश की पहली नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन अहमदाबाद से भुज के बीच चलेगी।
इसके अलावा पीएम मोदी ने कुछ अन्य वंदे भारत ट्रेनों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई। इनमें छत्तीसगढ़ से चलने वाली दुर्ग – विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है। आज से शुरू होने वाली अन्य वंदे भारत ट्रेनों में शामिल हैं – कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस।
उद्घाटन से ठीक पहले बदला गया नाम
पहले इस प्रोजेक्ट को वंदे मेट्रो नाम दिया गया था, लेकिन पहली ट्रेन को पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने से ठीक पहले रेलवे ने नाम बदलने का फैसला किया। अब इस प्रोजेक्ट को ‘नमो भारत रैपिड रेल’ नाम दिया गया है। ऐसा इसलिए ताकि वंदे भारत श्रेणी की ट्रेनों से इस सेवा को अलग दिखाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो प्रोजेक्ट की ट्रेनों की खूबियां और उद्देश्य अलग हैं।