2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा, छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा
छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा। वामपंथ उग्रवाद की समस्या को मोदी सरकार ने चुनौती की तरह स्वीकार किया है। केंद्रीय गृह मंत्री यहां प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने लोगों में विश्वास बढ़ाया है और कई प्रदेश में नक्सल समस्या से मुक्त हुआ है। नक्सल की घटना कम हुई है। वर्ष 2026 तक देश नक्सल समस्या से मुक्त होगा। दूसरी तरफ सीएम विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा की तारीफ की। कहा कि वामपंथी उग्रवाद पर अब अंतिम प्रहार होगा। शाह ने कहा कि मैं कहता हूं कि हमला नहीं करें। हमारी सरकार ने रोजगार के लिए काम किए हैं। बस्तर बटालियन की तरह भर्ती होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ तथा पड़ोसी राज्यों में चल रहे माओवादी आतंक विरोधी अभियान की आज रायपुर में समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में माओवादी आतंक विरोधी अभियान में छत्तीसगढ़ सरकार को हर मोर्चे पर बहुत अच्छी सफलता मिली है। पिछले आठ माह में माओवादी आतंक को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में जितना कार्य हुआ है, उतना कभी नहीं हुआ।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की प्रशंसा करते हुए कहा कि माओवादियों का एरिया बहुत सीमित रह गया है। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल विरोधी अभियान में बहुत अच्छी कार्रवाई कर रही है। जितनी तेज और प्रभावी कार्यवाही साय सरकार ने 8 माह में की, जिसमें 150 माओवादी आतंकवादी न्यूट्रेलाइज किए गए और इससे 4 गुना ज्यादा लोगों ने आत्मसमर्पण किया, वह पूरे भारत में आज तक कहीं नहीं हुआ। इस कार्यवाही में उन्होंने और तेजी लाने के उन्होंने निर्देश दिए।
टैक्स एजेंसियों को भी संवेदनशील होकर नक्सलियों की वित्तीय कड़ियों को तोड़ने के लिए करवाई करनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने नक्सल प्रभावित इलाकों में कम्युनिटी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों को शासकीय योजनाओं, प्रक्रियाओं और इंटेंट के बारे में सही इन्फॉर्मेशन दी जाए।