Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढझारखंडनई दिल्लीपश्चिम बंगालबिहारमहाराष्ट्रमुंबईराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

Sariya Cement Rate Today: सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट, फटाफट चेक करें कितना हुआ सस्ता

Sariya Cement Rate: पिछले महीने से सरिया और सीमेंट के दामों में गिरावट देखी जा रही है। किसी भी कंस्ट्रक्शन के लिए अच्छी क्वालिटी का सरिया और सीमेंट होना जरूरी है। दोनों अगर बेहतर क्वालिटी के होंगे तो घर की मियाद लंबी रहेगी।

HIGHLIGHTS

  • सरिया की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
  • अंबुजा सीमेंट के बैग की कीमत 320 रुपये है।
  • कंस्ट्रक्शन के लिए अच्छी क्वालिटी का सरिया जरूरी।

बिजनेस डेस्क, इंदौर : Sariya Cement Rate Today :- मानसून का सीजन चल रहा है। 8 अगस्त तक 575 एमएम बारिश हुई है। बिहार में गंगा और गंडक समेत कई नदिया उफान पर है। हिमाचल प्रदेश में तेज बरसात के कारण लैंडस्लाइड से कई सड़क मार्गे बंद है। मध्यप्रदेश के 22 जिलों में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बारिश में जो लोग घर बना रहे थे या सोच रहे हैं उसमें थोड़ा ब्रेक लग गया है। इसलिए सरिया और सीमेंट की कीमतों में गिरावट देखी गई है। आज हम आपके लिए सरिया और सीमेंट की लेटेस्ट रेट लेकर आए हैं।

10 अगस्त 2024 सीमेंट का रेट
अंबुजा सीमेंट- 320 रुपये
एसीसी सीमेंट- 365 रुपये
अल्ट्राटेक सीमेंट- 320 रुपये
बिरला सीमेंट- 365 रुपये
डालमिया सीमेंट- 400 रुपये
जेपी सीमेंट- 380 रुपये
बांगर सीमेंट- 370 रुपये
श्री सीमेंट- 340 रुपये

कोरोमंडल सीमेंट- 360 रुपये
10 अगस्त 2024 सरिया का भाव
भावनगर- 48,100 रुपये प्रति टन
चेन्नई- 47,300 रुपये प्रति टन
अहमदाबाद- 46,500 रुपये प्रति टन
दुर्गापुर- 41,600 रुपये प्रति टन
दिल्ली- 46,200 रुपये प्रति टन
बेंगलुरु- 46,100 रुपये प्रति टन
गाजियाबाद- 46,500 रुपये प्रति टन
मुजफ्फरनगर- 45,200 रुपये प्रति टन
नागपुर- 46,400 रुपये प्रति टन
कानपुर- 48,100 रुपये प्रति टन
मुंबई- 44,500 रुपये प्रति टन
कोलकाता- 41,400 रुपये प्रति टन

साइज के हिसाब से सरिया का दाम
6 मिमी सरिया- 6250 रुपये प्रति क्विंटल
10 मिमी सरिया- 5700 रुपये प्रति क्विंटल
12 मिमी सरिया-5700 रुपये प्रति क्विंटल
16 मिमी सरिया- 8200 से 8350 रुपये प्रति क्विंटल

स्कैप आयरन की कीमत, GST को छोड़कर (10 अगस्त 2024)
मंडी गोबिंदगढ़ (कतरन)- 31600 रुपये प्रति मीट्रिक टन
दुर्गापुर (कतरन)- 34500 रुपये प्रति मीट्रिक टन
अहमदाबाद- (कतरन)- 33000 रुपये प्रति मीट्रिक टन
अलंग- (कतरन)- 33000 रुपये प्रति मीट्रिक टन
जयपुर- (कतरन)- 32800 रुपये प्रति मीट्रिक टन
कोलकाता- (कतरन)- 35000 रुपये प्रति मीट्रिक टन
रायपुर- (कतरन)- 33500 रुपये प्रति मीट्रिक टन
इंदौर- (कतरन)- 32600 रुपये प्रति मीट्रिक टन

बसंल टीएमटी सरिया 10 से 25 मिमी कीमत (08 अगस्त 2024)
भोपाल- 54,800 रुपये
इंदौर- 54,800 रुपये
उज्जैन- 54,800 रुपये
जबलपुर- 54,800 रुपये

बसंल टीएमटी सरिया 08 से 32 मिमी कीमत (08 अगस्त 2024)
भोपाल- 56,300 रुपये
इंदौर- 56,300 रुपये
उज्जैन- 56,300 रुपये
जबलपुर- 56,300 रुपये

बसंल टीएमटी सरिया 06 मिमी कीमत (08 अगस्त 2024)
भोपाल- 56,300 रुपये
इंदौर- 56,300 रुपये
उज्जैन- 56,300 रुपये
जबलपुर- 56,300 रुपये

बसंल टीएमटी सरिया एफई 500डी कीमत (08 अगस्त 2024)
भोपाल- 55,800 रुपये
इंदौर- 55,8000 रुपये
उज्जैन- 55,800 रुपये
जबलपुर- 55,800 रुपये

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button