Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंउत्तरप्रदेशगुजरातछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

RBI MPC Meet 2024: आरबीआई ने किया मौद्रिक नीति का एलान, रेपो रेट 6.5 फीसदी पर बरकरार… नहीं घटेगी EMI

लंबे समय से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। रेपो रेट कम होती है, तो आम आदमी को ईएमआई के बोझ से राहत मिल सकती है। वहीं, रेप रेट बढ़ने का मतलब होता है कि बैंकों को भी ब्याज दर बढ़ाना होगी।

HIGHLIGHTS

  • 6 अगस्त को शुरू हुई थी समीक्षा बैठक
  • RBI गवर्नर ने किया फैसले का एलान
  • लोन पर EMI न घटेगी, न ही बढ़ेगी

एजेंसी, नई दिल्ली (RBI MPC Meet 2024):- रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक नीति का एलान कर दिया। दो दिन की बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत ने बताया कि रेपो रेट (Repo Rate) 6.5 फीसदी पर स्थिर रखी गई है। इसका मतलब यह है कि ईएमआई में कोई बदलाव नहीं आएगा। लंबे समय से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। रेपो रेट कम होती है, तो आम आदमी को ईएमआई के बोझ से राहत मिल सकती है।वहीं रेप रेट बढ़ने का मतलब होगा कि बैंकों को भी ब्याज दर बढ़ाना होगी।

शक्तिकांत दास ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति ने 4:2 के बहुमत से रेपो रेट को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है। स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25%, सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75% पर बनी हुई है।

यहां भी क्लिक करें: जुलाई में महंगी हुई वेज और नॉनवेज थाली

RBI MPC Meeting 2024: पढ़िए बड़ी बातें

  • यह लगातार 9वीं बार है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • आखिरी बार 8 फरवरी 2023 को रेपो रेट में बदलाव किया गया था।
  • रिजर्व बैंक ने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में भी कोई परिवर्तन नहीं किया।
  • वित्तीय वर्ष 2024-25 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने की उम्मीद है।
  • बैंकों की बैलेंस शीट अच्छी है। कंपनियों की वित्तीय स्थिति भी अच्छी है।
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button