Bangladesh Protests Updates: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, 98 की मौत… भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
बांग्लादेश में इस बार प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन किया गया है। वहीं, शेख हसीना ने आंदोलन के नाम पर हिंसा करने वालों को आतंकवादी करार दिया है। इससे पहले सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मसले पर आंदोलन हुआ था।
HIGHLIGHTS
- मारे गए लोगों में 14 पुलिसकर्मी
- पूरे देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू
- इंटरनेट मीडिया पर भी लगी रोक
एजेंसी, ढाका (Bangladesh Violence):- बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। इस बार छात्र संगठन प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हिंसा में रविवार को करीब 98 लोगों की मौत हो गई।
भारत समेत कई देशों ने एडवाइजरी जारी कर अपने लोगों को बांग्लादेश नहीं जाने की सलाह दी है। ताजा हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। कई स्थानों पर आगजनी की गई, जिससे भारी नुकसान हुआ है।
Bangladesh Violence: पूरे बांग्लादेश में तीन दिन छुट्टी
- ताजा हिंसा भड़कने के बाद शेख हसीना सरकार एक्शन में आई।
- सेना प्रमुखों के साथ बैठक में हिंसा के कारणों का पता लगाया गया।
- पूरे देश में 3 दिन की छुट्टी है। लोगों से घरों में रहने को कहा गया है।
- गृह मंत्रालय ने देश में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू का एलान कर दिया है।
- सरकार ने फेसबुक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन कर दिए हैं।
आरक्षण पर भड़की थी हिंसा
बांग्लादेश में पिछले महीने भी हिंसा भड़की थी। तब मुद्दा आरक्षण का था। सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद मामला शांत हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने बांग्लादेश सरकार के उस फैसले को पलट दिया था, जिसमें 1971 मुक्ति संग्राम में शामिल होने वाले लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का आदेश था।
भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
बांग्लादेश में रविवार को भड़की हिंसा के बाद भारत सरकार ने एक बार फिर अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी की। सरकार ने हिंसा की स्थिति को देखते हुए नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा पर न जाने की कड़ी सलाह दी है। साथ ही बांग्लादेश में रहने वाले भारतीयों को बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा है।