Jagannath Temple Ratna Bhandar: दोबारा खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, शुभ मुहूर्त में खजाने की शिफ्टिंग

पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में दूसरी बार तहखाने का ताला खोलने की पूरी प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा तय एसओपी के तहत की गई है। बता दें कि मंदिर के तहखाने में स्थित रत्न भंडार में एक बाहरी और एक आंतरिक कक्ष है। दर्शन बंद को लेकर भक्तों के लिए एक दिन पहले ही मंदिर में प्रवेश बैन का नोटिस लगा दिया गया था।
HIGHLIGHTS
- जगन्नाथ मंदिर में सुबह 8 बजे ही दर्शन करने पर रोक लगी है।
- सभी कीमती सामान अस्थायी रत्न भंडार में ट्रांसफर हो रहे हैं।
- केवल अधिकृत व्यक्ति, सेवकों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति।
धर्म डेस्क, इंदौर। Jagannath Temple Ratna Bhandar: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अधिकारियों ने भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। एक बार फिर जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला गया है, जिसके कारण भक्तों को भगवान के दर्शन नहीं करने दिए जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, आज फिर से भीतर रत्न भंडार से कीमती सामान और आभूषणों को सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार अस्थायी रत्न भंडार में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी कारण मंदिर में भक्तों की एंट्री बंद कर दी गई है।
बता दें कि शुभ मुहूर्त में अधिकारियों की टीम ने रत्न भंडार कक्ष में प्रवेश किया। यह मुहूर्त सुबह 9.51 से लेकर दोपहर 12.15 बजे तक रहेगा। इसी दौरान खजाने को अस्थायी रत्न भंडार में शिफ्ट किया जाना है।