Bageshwar Dam: पदयात्रा कर धीरेंद्र शास्त्री जगाएंगे सनातन धर्म की अलख, बागेश्वर से ओरछा की होगी पहली यात्रा
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भारत हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पूर्व में ही ले चुके हैं। इस संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए अपने जन्मदिवस पर यह संकल्प लिया कि अब वे गांव-गांव गली-गली जाकर सनातन धर्मावलंबियों को जगाएंगे। सबसे पहली यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए निकलेगी।
HIGHLIGHTS
1. धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जन्मदिन पर लिया संकल्प
2. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को आशीर्वाद देने पहुंचे ददरूआ धाम के महंत
3. पदयात्रा से जगाएंगे गली गली अलख
छतरपुर :- बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भारत हिन्दू राष्ट्र का संकल्प पूर्व में ही ले चुके हैं। इस संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए अपने जन्मदिवस पर यह संकल्प लिया कि अब वे गांव-गांव गली-गली जाकर सनातन धर्मावलंबियों को जगाएंगे। सबसे पहली यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा के लिए निकलेगी।
इसकी जल्द ही तारीख घोषित की जाएगी। आधी रात से महाराजश्री के जन्मोत्सव के लिए आतिशबाजी शुरू हो गई थी। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को आशीर्वाद देने पहुंचे ददरूआ धाम के महंत एवं पड़रिया धाम के महंत पूज्य किशोरदास महाराज, हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास महाराज आदि संतों के चरणों की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर चित्रकूट से पधारे अमितशरण दास, हनुमान गढ़ी अयोध्या से पधारे 8 साल के महंत राघव दास, केन्द्रीय राज्यमंत्री टोकन साहू, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।