Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंक्रिकेटछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईरायपुर
Live Updates: होटल के बाहर बज रहा था ढोल, खुद को रोक नहीं पाए रोहित, सूर्या और पंत, करने लगे डांस |
टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से मात दी थी। शनिवार को यह मुकाबला हुआ था, लेकिन इसके बाद खिलाड़ी बारबाडोस के खराब मौसम में फंस गए थे। फिर बीसीसीआई विशेष विमान की व्यवस्था की और अब टीम लौटी।
नई दिल्ली (Team India Arrival Live Updates):- भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह नई दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। बारबाडोस से दिल्ली की लंबी और थकाने वाली फ्लाइट के बावजूद खिलाड़ियों ने निराश नहीं किया और उतनी ही गर्मजोशी से फैंस का आभार व्यक्त किया।