Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमध्यप्रदेशमुंबईराज्यरायपुरव्यापार

July 2024 Bank Holiday: जुलाई में 12 दिन बैंकों की छुट्टियां, देखें आपके शहर में कब रहेंगे बंद

बिजनेस डेस्क, July 2024 Bank Holiday: जून का महीना खत्म होने जा रहा है। इसके बाद जुलाई माह शुरू होगा। इस महीने में कई दिन बैंकों का अवकाश रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे की सूची जारी की है। ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़ा काम है तो समय से पहले निपटा लेना चाहिए।

आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई महीने में 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसमें अलग-अलग प्रदेशों में होने वाले त्योहारों की छुट्टियों के अलावा दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। अगर आपको जुलाई में किसी काम से बैंक जाना पड़े तो पहले अवकाश की लिस्ट जरूर देख लें।

जुलाई में बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

3 जुलाई- बेह दीनखलाम के मौके पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।
6 जुलाई- एमएचआईपी डे के मौके पर आइजोल में बैंक अवकाश रहेगा।
7 जुलाई- रविवार
8 जुलाई- कांग रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
9 जुलाई- द्रु्क्पा त्से-जी के अवसर पर गंगटोक में बैंक हॉलिडे रहेगा।
13 जुलाई- दूसरा शनिवार
14 जुलाई- रविवार
16 जुलाई- देहरादून में हरेला के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी।
17 जुलाई- मुहर्म के मौके पर अगरतला, आइलोज, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, पटना, रांची, रायपुर, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
21 जुलाई- रविवार
27 जुलाई- चौथा शनिवार
28 जुलाई- रविवार

ऑनलाइन निपटा सकेंगे बैंकिंग काम
बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम और यूपीआई के जरिए लेनदेन का काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंक हॉलिडे का असर नहीं पड़ेगा। वहीं, शेयर मार्केट में नौ दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें शनिवार, रविवार और 17 जुलाई को मुहर्रम पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button