T20 WC 2024: पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान, बांग्लादेश को हराया, ऑस्ट्रेलिया में भी मातम
इस टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा। शुरुआत मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी दिग्गज टीमों को मात देकर अफगानिस्तान ने अपने तेवर जाहिर कर दिए थे। जुझारूपन इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा।
एजेंसी, किंग्सटन (Bangladesh vs Afghanistan):- अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। किंग्सटन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी विश्व कप से बाहर हो गया है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए। बारिश बाधित मैच में फैसला 18वें ओवर में हुआ, जब नवीन-उल-हक ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर बांग्लादेश को ऑल आउट कर दिया। डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार, अफगानिस्तान को 8 विकेट से जीत मिली।