Modi Cabinet 3.0 LIVE Updates: मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद उत्साह में शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 77,000 और निफ्टी 23,400 पार
NDA कैबिनेट की पहली बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर होने की संभावना है।
नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी के साथ ही 71 मंत्रियों ने भी पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। अब नई कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम को होगी।
यह बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, बैठक शाम पांच बजे हो सकती है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की नई कैबिनेट में शामिल लोगों के लिए रात्रिभोज का भी आयोजन किया है।
Modi Cabinet 3.0 LIVE Updates: आज ही विभागों का बंटवारा संभव
शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे पीएमओ पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद उत्साह में शेयर बाजार
नरेंद्र मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार सुबह शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही। सुबह 09:21 बजे एनएसई निफ्टी 50 0.39% बढ़कर 23,382.05 पर था। वहीं बीएसई सेंसेक्स 233.11 अंक (0.30%) बढ़कर 76,926.47 पर था। एनएसई निफ्टी 50 23,411.90 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया और सेंसेक्स 77,079.04 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।