अन्य ख़बरें
आज से महंगाई का डबल अटैक, अमूल दूध 2 रुपए महंगा, हाईवे पर टोल टैक्स भी 5 फीसदी बढ़ा –
टोल शुल्क में यह बढ़ोतरी पहले एक अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था।
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी को महंगाई का डबल झटका लगा है। 3 जून से अमूल दूध 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसी तरह नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल टैक्स भी 5 फीसदी बढ़ा दिया गया है।
अमूल ब्रांड से दूध बेचने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने दाम बढ़ाने का एलान किया है। हालांकि कहा है कि दूध के मूल्य में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो औसत खाद्य महंगाई से कम है। यह मूल्य वृद्धि अमूल के सभी प्रकार के दूध पर लागू होगी।