केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी गयी, न्यायिक हिरासत आज ख़त्म होगी; HC में सुनवाई आज
कोर्ट ने पाया कि केजरीवाल को घर से भेजे जा रहे खाने में ऐसी चीजें शामिल थीं, जो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार का दिन अहम होने जा रहा है। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तिहाड़ जेल से जुड़ेंगे।
जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन
इस बीच, सोमवार को केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। उनका शुगर लेवल 217 था। एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।
इससे पहले केजरीवाल की जेल में डाइट के मुद्दे पर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पाया कि केजरीवाल को घर से भेजे जा रहे खाने में ऐसी चीजें शामिल थीं, जो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकती है। इस पर कोर्ट ने जेल अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी कि ऐसा खाना केजरीवाल तक कैसे पहुंच रहा है। इसके बाद कोर्ट ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर उनकी सलाह के अनुसार इंसुलिन और डाइट देने का आदेश दिया।