बीजापुर में नक्सलियों के लड़ाकू दस्ते को घेरने रातभर पैदल चले जवान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के दूसरे सबसे ताकतवर संगठन पश्चिम बस्तर डिविजन के गंगालूर एरिया कमेटी की कंपनी नंबर दो की लेंड्रा-कोरचोली क्षेत्र में उपस्थिति की सटीक सूचना के बाद सुरक्षा बल ने बड़ा आपरेशन लांच कर नक्सलियों के लड़ाकू दस्ते कंपनी नंबर दो के एक महिला सहित 13 नक्सली को ढेर कर दिया है। आधा दर्जन से अधिक नक्सली बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।
इस बड़े आपरेशन के लिए डेढ़ हजार से अधिक जवान पांच से अधिक सुरक्षा कैंप से एक साथ सोमवार की शाम निकले थे। मुतवेंडी, पालनार व गंगालूर, बासागुड़ा चेरपाल से सुरक्षा बल नाइट विज़न और अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर अभियान को पूरा करने जंगल के भीतर 15 से 20 किमी तक की दूरी तय की। पूरी रात चलने के बाद सुबह सूरज निकले के पहले करीब तीन बजे वे गंगालूर एरिया कमेटी के गढ़ में प्रवेश कर गए और लेंड्रा-कोरचोली की पहाड़ी की चढ़ाई कर नक्सलियों के कैंप में घुसकर इस आपरेशन को पूरा किया।