छत्तीसगढ

CM in Durg-Bhilai : वैशाली नगर में की  कई विकास कार्यों की घोषणाएं 

रायपुर, 08 अप्रैल। CM in Durg-Bhilai : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज आम जनता से भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले के वैशाली नगर पहुंचे। श्री बघेल के आगमन पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के पहले नेहरु नगर स्थित भगवान राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मंदिर में श्री बांके बिहारी समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री बारुद्दीन कुरैशी, ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, नगरपालिका निगम भिलाई के सभापति गिरवर बंटी साहू, अंत्यावसायी विकास निगम के उपाध्यक्ष नीता लोधी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाएं 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैशाली नगर विधानसभा में आयोजित भेंट-मुलाकात (CM in Durg-Bhilai) कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। श्री बघेल ने घोषणा की कि वैशाली नगर विधानसभा के सभी वार्डाे में 50 लाख रूपये तक के सीमेंटीकरण, पाथवे, पुलिया संधारण एवं अन्य निर्माण कार्य कराये जायेंगे। क्षेत्र के सड़कों का मरम्मत एवं नवीनीकरण कराया जायेगा। क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा।

शा. उ. माध्यमिक शाला केंप का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में संचालन किया जायेगा। वार्ड 07 रानी अवंतीबाई सरोवर का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जायेगा। जवाहर नगर स्पोर्टस् कॉम्पलेक्स में बॉक्सिंग, टेबल टेनिस एवं वॉलीबॉल एकेडमी प्रारंभ की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने नेहरू नगर एवं हाउसिंग बोर्ड में सीवरेज लाइन संधारण एवं नवीनीकरण कराने, हाउसिंग बोर्ड एवं अन्य कॉलोनी जो नगर निगम को हस्तांतरित हुई हो उनका आंतरिक विकास कार्य कराने, संजय नगर तालाब का सौंदर्यीकरण, विभिन्न स्थानों पर डोम शेड निर्माण सहित राधिका नगर मैदान का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की। भेंट-मुलाकात के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के बीच पहुंचे और उनसे मिलकर आवेदन भी लिए।

मिलेट्स कैफे का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान वैशाली नगर विधानसभा के गुरुनानक जी सरोवर के समीप मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया। श्री बघेल ने कहा कि मिलेट्स कैफे खुलने से लोगों को पौष्टिक व्यंजन उपलब्ध होंगे। यहां स्वादिष्ट व्यंजन मिलने के साथ ही एक स्वस्थ छत्तीसगढ़ का सपना भी साकार हो सकेगा।

4 मोबाइल मेडिकल यूनिट की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात स्थल पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया। मोबाइल मेडिकल यूनिट में 5 लैब टेस्ट और जोड़े गए हैं। इनमें सिक्लिंग टेस्ट, विडाल टेस्ट, ब्लड ग्रुप टेस्ट, यूपीटी प्रेगनेंसी टेस्ट और मलेरिया टेस्ट शामिल हैं। इससे लोगों की चिकित्सा सुविधा और विस्तार होगा।

आम नागरिकों से मुख्यमंत्री का संवाद

मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह पता करना है कि योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है कि नहीं। राशन कार्ड को लेकर मुख्यमंत्री ने लोगों की प्रतिक्रिया जानी और लोगों ने बताया कि सभी लोगों को राशनकार्ड के माध्यम से चावल मिल रहा है। मुख्यमंत्री को श्रीमती उषा सिन्हा ने बताया कि उनका राशनकार्ड बन गया है, उन्हें चावल, शक्कर, नमक नियमित रूप से मिलता है।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आई एक महिला ने बताया कि उसके नाती के सिर पर पस जमा हो गया है, इलाज रायपुर में चल रहा है। मदद की मांग पर मुख्यमंत्री ने उन्हें मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने की बात कही ताकि तुरंत मदद हो सके। मुख्यमंत्री बघेल को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाली रिजवाना ने बताया कि वह कबड्डी खेलती है, टीम के 12 सदस्यों को 2-2 हजार रुपये की राशि मिली है। मुख्यमंत्री ने उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि आगे इसके लिए 25 करोड़ रूपए का प्रावधान रखा है, लाखों लोगों ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में भाग लिया है, आने वाले सत्र में तुरंत ईनाम की राशि मिलेगी।

मुख्यमंत्री को दिलीप कुमार भगत ने बताया कि उनके मकान का नियमितीकरण हो गया है। उन्होंने भवन नियमितीकरण के नियमों के सरलीकरण के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। श्रीमती अनुसुइया मरकाम ने बताया कि पहले उनका घर मिट्टी का था, अब उसका पट्टा मिल गया है। राशन कार्ड, श्रम कार्ड भी मिला है। श्रम विभाग से सिलाई मशीन भी मिली है, सिलाई का कार्य भी उनके द्वारा किया जा रहा है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में कक्षा बारहवीं की छात्रा सुश्री प्रज्ञा सिंह (CM in Durg-Bhilai) ने मुख्यमंत्री से बातचीत कर बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में आधुनिक सुविधायुक्त स्मार्ट क्लास, हाईटेक लैब, लाइब्रेरी है। स्कूल में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक उपलब्ध हैं। निःशुल्क पढ़ाई होती है। यहां मध्यम वर्ग के बच्चे भी बिना किसी खर्च के पढ़ाई करते हैं, इसके लिए सुश्री प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं छात्रा सुश्री उज्ज्वला साहू ने मुख्यमंत्री से स्कूल में इंग्लिश मीडियम में आर्ट्स की पढ़ाई शुरू कराने की अपील की है, मुख्यमंत्री ने इस बात पर सहमति दी है।

grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button