Morena Crime News: शादी के लिए लड़का देखने के बाद किया नापसंद, तो घर से नाबालिग लड़की को उठा ले गए

नाबालिग लड़की को हथियारों की दम पर उठा ले गए आरोपित।
पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, केस हुआ दर्ज।
पुलिस ने शुरू की आरोपितों और नाबालिग लड़की की तलाश।
मुरैना(Morena Crime News)- बेटी के लिए सगाई के लिए लड़का देखना और उसे नापसंद करना एक पिता को भारी पड़ गया। मंगलवार की रात आरोपित आए और नाबालिग बेटी को हथियारों की दम पर उठा ले गए, लड़की के पिता व भाइयों ने विरोध किया तो फायर कर दिए।
वारदात हिंगौनाखुर्द गांव के नगर वालों का पुरा में हुई। बुधवार की सुबह पीड़ित परिवार थाने पहुंचा। जिस पर पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक हिंगौनाखुर्द नगर वालों का पुरा निवासी रामाधार गुर्जर ने अपनी नाबालिग बेटी की शादी के लिए कैमरा गांव के लाखन के बेटे देवेद्र को देखा था।
देवेंद्र की उम्र 25 साल के करीब होने से बेटी से बहुत ज्यादा थी, जिस पर लड़के को देखने के बाद रामाधार ने नापसंद कर दिया। बताया जाता है कि कुछ साल पहले रामाधार ने लड़के को देखने के बाद सगाई करने की मंशा जाहिर की थी।
अब मना कर दिया तो इसी बात से नाराज होकर लाखन गुर्जर अपने चार बेटों जापान गुर्जर, शिवराज गुर्जर, भूपेंद्र उर्फ टाइगर गुर्जर, देवेंद्र उर्फ नेहने गुर्जर के साथ मंगलवार की रात साढ़े 12 बजे घर पहुंच गया। जहां आते ही घर में घुसकर उसने नाबालिग बेटी को पकड़ लिया।
चिल्लाई तो स्वजन उठकर आए तो आरोपितों ने बंदूकों से हवाई फायर किए और उसका अपहरण कर ले गए। सुबह होने पर ग्रामीणों के साथ रामाधार सिविल लाइन थाने पहुंचा। जहां उसने पूरी घटना बताई।
सीएसपी मुरैना दीपाली चंदोरिया का कहना है कि पुलिस ने पडताल के बाद रामाधार की फरियाद पर लाखन सहित उसके चारों बेटों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण, हवाई फायर सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपित और नाबालिग की तलाश की जा रही है।