अमेरिका से फ्री में बैट लेकर भागा पाक क्रिकेटर! खुद की ही नहीं, पूरे पाकिस्तान की कटाई नाक

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विवादों से पुराना नाता है। पाकिस्तान के क्रिकेटर अकसर विवादों में घिर रहते हैं, जिसकी वजह से सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में उनकी थू-थू होती है। अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है।
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तान क्रिकेटर ने अमेरिका के न्यू जर्सी के एक क्रिकेट स्टोर के मालिक से तीन बढ़िया क्वालिटी के बैट खरीदे और उसकी पेमेंट किए बगैर अपने देश लौट आया।
स्टोर मालिक को अब तक नहीं मिले पैसे
लापरवाही का आलम यह है कि इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने स्टोर मालिक को अब तक बैट के पैसे नहीं चुकाए हैं। पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट वहीद खान के अनुसार, स्टोर मालिक ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से संपर्क करने के कई प्रयास किए, लेकिन उसे उसके कॉल्स और मैसेज का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।
इन खिलाड़ियों पर उठे सवाल
जैसे ही इस घटना की खबर फैली, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अटकलों की बाढ़ आ गई है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सैम अयूब और फखर जमान जैसे खिलाड़ी उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे और संभावना है कि वहीद उनमें से किसी एक का जिक्र कर रहे हों।
ऐसा होने पर कई प्रमुख पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर उंगली उठाई गई है और एक नई बहस छेड़ दी है। हालांकि खिलाड़ियों को लेकर फिलहाल अटकलें ही लगाई जा रही हैं और यह पूरी तरह कंफर्म नहीं है। वहीं अगर यह दावे सच साबित होते हैं, तो यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रतिष्ठा के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।