शिक्षा

भोपाल में टीचर ने अकेला पाकर 11वीं की छात्रा को किया किस, तो उसने कर ली खुदकुशी


शिक्षक ने छात्रा को अकेला पाकर किया छेड़छाड़ और अपमान।
छात्रा ने अपने घर आकर जहर खा लिया, अस्पताल में हुई मौत।
पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू की है।

भोपाल(Bhopal News)– सूखी सेवनिया क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में 25 जनवरी को शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ और चूमे जाने का मामला सामने आया है। इससे व्यथित छात्रा ने घर आकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ी तो स्वजन अस्पताल लेकर पहुंचे।

वहां जब छात्रा को लगा कि उसका अंत समय नजदीक है तब उसने पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। उधर, छात्रा से छेड़छाड़ की यह घटना स्कूल की ही एक अध्यापिका ने देख ली थी, फिर भी वह चुप रही। घटना के बाद से आरोपित शिक्षक फरार है।

प्रकरण दर्ज करने के दस दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बच्ची का पिता अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहा है। सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा पिपलिया जाहिरपीर स्थित एक कान्वेंट स्कूल में 11वीं की छात्रा थी।

आरोपित इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर रहा था
उसी स्कूल में नीतेश नामक युवक भी शिक्षक है। वह इंजीनियरिंग का छात्र भी है। वह बिहार का रहने वाला है। छात्रा करीब छह वर्षों से उस स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा के पिता के अनुसार, 25 जनवरी को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जब छात्रा कक्षा से बाहर जा रही थी, तब नीतेश ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी और उसे चूम लिया था।

छात्रा तब कुछ नहीं बोल सकी। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची तो किसी से बात नहीं की और कुछ देर बाद जहर खा लिया। जब उसे उल्टियां होने लगी तो स्वजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस की टीमें कर रही तलाश
स्वजन की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें तलाश में दूसरे शहर भी गई हैं। – प्रमोद कुमार सिन्हा, एसपी देहात, भोपाल

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button