Breaking Newsअन्य ख़बरेंछत्तीसगढरायपुरव्यापार

Stocks की बढ़ेगी रफ्तार!

Stock Market Update :- शेयर बाजार के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही है। 1 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों उछाल के साथ बंद हुए। आज मार्केट में कुछ कंपनियों के शेयर भागते हुए नजर आ सकते हैं, वजह है उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर सामने आईं खबरें।

South Indian & CSB Bank


2025 के पहले दिन साउथ इंडियन बैंक और CSB बैंक ने अपने दिसंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े जारी किये। दोनों ही बैंकों ने अपने एडवांस और डिपॉजिट में ग्रोथ की जानकारी दी है। इस खबर का असर आज इनके शेयरों पर दिखाई दे सकता है। कल CSB बैंक के शेयर बढ़त के साथ 314.95 और साउथ इंडियन बैंक के 25.20 रुपये पर बंद हुए थे।

Railtel Corporation


इस कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। रेलटेल ने बताया है कि उसे Bharat Coking Coal से 78.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कल कंपनी के शेयर 0.26% की बढ़त के साथ 405.10 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 14.45% का रिटर्न दिया हRailtel Corporation
इस कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। रेलटेल ने बताया है कि उसे Bharat Coking Coal से 78.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कल कंपनी के शेयर 0.26% की बढ़त के साथ 405.10 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 14.45% का रिटर्न दिया

Railtel Corporation


इस कंपनी ने बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। रेलटेल ने बताया है कि उसे Bharat Coking Coal से 78.43 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कल कंपनी के शेयर 0.26% की बढ़त के साथ 405.10 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 14.45% का रिटर्न दिया है।

Shriram Finance


श्रीराम फाइनेंस ने स्टॉक स्प्लिट की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह अपने शेयर को विभाजित करने जा रही है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 10 जनवरी 2025 है। कल कंपनी के शेयर 2,920.50 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Sandur Manganese and Iron Ores


कंपनी ने एक्सचेंज को बताया है कि उसे अपनी प्रोडक्शन सीमा को 3.81 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) से बढ़ाकर 4.36 MTPA करने की मंजूरी मिल गई है। एक जनवरी को कंपनी के शेयर 2% बढ़कर 422 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे।

Power Mech Projects


इस कंपनी के शेयर कल करीब छह प्रतिशत की तेजी के साथ 2,715 रुपए पर बंद हुए और आज भी इसमें एक्शन नजर आ सकता है। वजह है अडानी पावर से मिला 294 करोड़ रुपये का ऑर्डर। पिछले हफ्ते कंपनी को जयप्रकाश पावर वेंचर्स से भी 185 करोड़ का ऑर्डर मिला था।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button