Raipur By Election Date: जिस सीट से बृजमोहन अग्रवाल ने दिया था इस्तीफा, जानें उस रायपुर दक्षिण विधानसभा में कब है उपचुनाव
रायपुर :- केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। 17 जून को बृजमोहन ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधानसभा ने 21 जून को इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया था।
अब उप चुनाव की घोषणा होते ही रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उप-निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करा सकेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्टूबर को की जाएगी।
जानें रायपुर दक्षिण विधानसभा मतदाताओं की संख्या
अभ्यर्थी स्वयं या अपने किसी प्रस्तावक या लिखित पत्र द्वारा घोषित अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से लिखित सूचना पर अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। अंतिम रूप से निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी की सूची भी इसी दिन जारी होगी। इस सीट पर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,59,948 है। इसमें पुरुष 1,29,093, महिला 1,30,804 और 51 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं।
छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वोट से जीते थे बृजमोहन
रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल प्रदेशभर में सबसे अधिक 60 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीते थे। उन्हें एक लाख नौ हजार 263 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास को 41 हजार 544 वोट मिले थे।
बतादें कि विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों में भाजपा को 54, कांग्रेस को 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट हासिल हुई थी। 2008 में अस्तित्व में आने के बाद से ही बृजमोहन अग्रवाल को इस सीट से टिकट दिया जाता रहा, और उन्होंने लगातार चुनाव में सफलता हासिल की।
आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगी प्रेस वार्ता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए 16 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शास्त्री चौक रायपुर में पत्रकार-वार्ता करेंगी। इसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगी।