Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीपंजाबमध्यप्रदेशमुंबईराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापार
देश में मजबूत होगा जल परिवहन से जुड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर, 20 लाख नई नौकरियों के मिलेंगे अवसर
HIGHLIGHTS
- पांच राज्यों में शिप बिल्डिंग एंड रिपेयर क्लस्टर बनाने जा रही सरकार : सर्बानंद सोनोवाल
- पांच वर्ष में दोगुणी होगी कंटेनर हैंडलिंग क्षमता, मिलेंगी 20 लाख नौकरियां
- मैरिटाइम डेवलपमेंट फंड से जल परिवहन से जुड़े उद्योगों को दिया जाएगा वित्तीय प्रोत्साहन
नई दिल्ली:- जल परिवहन से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए मैरिटाइम विजन- 2030 पर काम कर रही मोदी सरकार का मानना है कि जलमार्ग से भारत की आर्थिक प्रगति की नई राह तैयार होगी। अगले पांच वर्ष में कंटेनर हैंडलिंग क्षमता दोगुणी यानी 40 मिलियन टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) हो जाएगी, जिससे 20 लाख नई नौकरियों के अवसर भी तैयार होंगे।
सरकार के 100 दिन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय पोत पत्तन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मैरिटाइम विजन-2030 पर मंत्रालय काम कर रहा है। इसके तहत अब तक के कार्यकाल में इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी मजबूत किया जा चुका है।