Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंउत्तरप्रदेशउत्तराखंडछत्तीसगढनई दिल्लीपंजाबपश्चिम बंगालबिहारमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमुंबईमौसमराज्यरायपुरराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट… केदारनाथ हाईवे पर फिर लैंडस्लाइड

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच भूस्खलन की लगातार घटनाएं हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्यों में 12 अगस्त तक मौसम की मार झेलना पड़ सकती है। दिल्ली और राजस्थान भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र में कमजोर पड़ा मानसून
  • दक्षिण भारत में जारी रहेगी बारिश
  • यूपी में बिजली गिरने की भी आशंका

एजेंसी, नई दिल्ली (Weather alert):- देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। ताजा खबर यह है कि उत्तराखंड के प्रयागराज में रात भर से जारी भारी बारिश के बाद शनिवार सुबह पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरक गया। केदारनाथ हाईवे पर हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इस बीच, भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को हिमाचल जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां पिछले दिनों आई बाढ़ और भूस्खलन से हुए भारी नुकसान का जायजा लेंगे। बता दें, इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को केरल के वायनाड जा रहे हैं। पिछले दिनों यहां भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ था और 300 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं।

मौसम विभाग का अलर्ट, पढ़िए राज्यवार स्थिति

  • मध्य प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
  • सतना, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर मैहर जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
  • विदिशा, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बैतूल जिलों में माध्यम बारिश हो सकती है।
  • दिल्ली में अगले दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी, मध्यम से भारी वर्षा का अनुमान।
  • 12 अगस्त तक हिमाचल के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहेगी।
  • 12 अगस्त तक उत्तराखंड ल राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।
  • 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button