खेलराष्ट्रीय

WPL 2023 : जबरदस्त होगी WPL की ओपनिंग सेरेमनी, कृति सेनन और कियारा आडवाणी करेंगी परफॉर्म

मुंबई, 02 मार्च।WPL 2023 : विमेंस प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेत्री कृति सेनन और कियारा आडवाणी समारोह का हिस्सा होंगी। इन दोनों के अलावा ‘ब्राउन मुंडे’, ‘बहाने’, ‘पागल’, ‘तेरे ते’ और कई और प्रसिद्ध गाने गा चुके गायक मशहूर पॉप सिंगर एपी ढिल्लों भी परफॉर्म करेंगे।

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है। इस लीग का पहला मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करेगा। इसमें बॉलीवुड की कई ग्लैमरस अभिनेत्री दिखेंगी।

https://twitter.com/wplt20/status/1630791797503868929?cxt=HHwWgoC2jfyf3qEtAAAA
grabaticindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button