अन्य ख़बरेंक्रिकेटखेल

U19 WC में भारत की जीत की 5 ‘हीरोज’, बल्ले और गेंद से मचाया तहलका

U19 Women’s T20 World Cup: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार अंडर-19 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवर में महज 82 रन पर ढेर हो गई थी। टीम इंडिया को अंडर-19 टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाने में 5 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है।

  1. गोंगाडी तृषा
    इस पूरे विश्व कप में टीम इंडिया की बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने काफी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से एक शतक भी निकला था, जिसके चलते तृषा अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज भी बन गईं थीं। फाइनल मुकाबले में भी तृषा ने नाबाद सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से 7 मैचों में 309 रन निकले। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7 विकेट भी चटकाए।
  2. जी कमलिनी
    सलामी बल्लेबाज जी कमलिनी ने भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए 7 मैचों में 143 रन बनाए। इस दौरान उनकी बेस्ट पारी नाबाद 56 रन की रही थी।
  3. वैष्णवी शर्मा
    टीम इंडिया के गेंदबाज वैष्णवी शर्मा शर्मा का प्रदर्शन इस अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में काफी कमाल का रहा। उन्होंने 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वैष्णवी ने 2 विकेट चटकाए।
  4. आयुषी शुक्ला
    गेंदबाज आयुषी शुक्ला का भी अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने 7 मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट अपने नाम किए। फाइनल मुकाबले में आयुषी ने 4 ओवर में महज 9 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button