Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीमुंबईरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

1 जनवरी से UPI पेमेंट में बदलाव! ट्रांजेक्शन और वॉलेट पेमेंट से जुड़े नए नियम को RBI की मंजूरी

एक जनवरी 2025 से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का नया नियम लागू हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नए नियम को मंजूरी दी है। रिजर्व बैंक ने UPI ट्रांजेक्शन और वॉलेट पेमेंट की लिमिट बदल दी है। इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। नए नियम के अनुसार, लोग अब UPI 123Pay का इस्तेमाल करके 5 नहीं 10 हजार रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। ऐसे में अब प्रीपेड वॉलेट फोनपे, UPI और पेटीएम का इस्तेमाल करना आसान हो गया, लेकिन इस नए नियम का फायदा उठाने के लिए वॉलेट की केवाईसी कंप्लीट होनी चाहिए और वॉलेट का ऐप से लिंक होना जरूरी है। वहीं जब वॉलेट से UPI पेमेंट करेंगे तो पहले पेमेंट अप्रूव होगी, फिर UPI ऐप का एक्सेस मिलेगा, लेकिन इसमें किसी दूसरे बैंक या वॉलेट को नहीं जोड़ पाएंगे।

पेमेंट का नया ऑप्शन OTP बेस्ड सर्विस
दूसरी ओर, अब UPI से पेमेंट करने के लिए OTP जरूरी होगा। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से इस नियम को भी एक जनवरी 2025 से लागू किया जा रहा है। लोगों के पैसे की सेफ्टी के लिए नियमों में बदलाव किए गए हैं। बता दें कि UPI 123Pay में पेमेंट करने के लिए 4 ऑप्शन यूजर्स को मिलते हैं। एक IVR नंबर्स, दूसरा मिस्ड कॉल्स, तीसरा OEM-Embedded Apps और चौथा साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी, लेकिन अब इनमें एक और ऑप्शन OTP बेस्ड सर्विस भी जुड़ गया है। नए नियमों में बड़ा फायदा यह होगा कि अब लोग एक से दूसरी जगह ज्यादा पैसे और आसानी से भेज पाएंगे। समय बचेगा और पेमेंट भी सेफ रहेगी। इससे प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) की वर्किंग कैपेबिलिटी भी बढ़ेगी। UPI 123Pay सर्विस बिना इंटरनेट के काम करती है तो यूजर्स के लिए यह और ज्यादा फायदेमंद है।

अगस्त 2024 में बदला गया था यह नियम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2024 में NPCI ने एक और नियम बदला था। टैक्सपेयर्स के लिए पेमेंट की लिमिट 5 लाख रुपये तक कर दी गई थी, जबकि यह लिमिट आमतौर पर एक लाख तक की होती है, लेकिन टैक्स देने वालों के लिए लिमिट बढ़ा दी गई है। 16 सितंबर 2024 से यह नया नियम लागू हुई था। सिर्फ टैक्स ही नहीं पढ़ाई, अस्पताल, RBI रिटेल डायरेक्ट योजना और IPOs से जुड़े लेनदेन भी लोग इस लिमिट के साथ कर सकते हैं, लेकिन बैंक पेमेंट लिमिट तय कर सकते हैं। HDFC और ICICI के कस्टमर एक लाख रुपये तक की पेमेंट कर सकते हैं। इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) की पेमेंट लिमिट 25 हजार रुपये हैं। गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि ने भी पेमेंट लिमिट फिक्स कर रखी है।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button