बुधनी विधानसभा उपचुनाव में दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी चल रहे हैं आगे, यहां पढ़ें अपडेट्स
सीहोर :- बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से सीहोर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जारी है। मतगणना के दूसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल भाजपा के रमाकांत भार्गव से आगे रहे हैं।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा।
पहला राउंड
- राजकुमार पटेल कांग्रेस – 11207
- रमाकांत भार्गव बीजेपी – 4726
- राजकुमार पटेल आगे – 6532
- पहले राउंड की गिनती – 16481
दूसरा राउंड
- राजकुमार पटेल कांग्रेस-16937
- रमाकांत भार्गव बीजेपी-15965
- दूसरा राउंड में राजकुमार पटेल कुल 1008 आगे
शिवराज सिंह चौहान की इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न कराई जा रही है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों की गणना के लिए 2 कक्षों में 14-14 टेबल लगाई गई हैं।
बुधनी में 20 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है। बुधनी विधानसभा उपचुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफे से बुधनी सीट खाली हुई थी।
मतगणना में लगे हैं 112 कर्मचारी
बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 112 मतगणना कर्मी सहित लगभग 200 अधिकारी कर्मचारी तथा 300 से अधिक पुलिसकर्मी मतगणना की व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। मतगणना हाल में प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो आर्ब्जवर हैं। एक टेबल डाक मतों की गिनती के लिए अलग से लगाई गई है। मतगणना 13 राउंड में सम्पन्न कराई जा रही है।
मतगणना स्थल पर मिनी आईसीयू
मतगणना स्थल पर मिनी आईसीयू बनाया गया है, इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक सहित समुचित स्टाफ उपलब्ध है। ताकि किसी भी कर्मचारी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आए तो तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
बुधनी विधानसभा सीट पर यह 20 उम्मीदवार मैदान में
रमाकांत भार्गव भाजपा, राजकुमार पटेल कांग्रेस, अर्जुन आर्य समाजवादी पार्टी, आनंद कुमार श्याम राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, धर्मेंद्र सिंह पंवार राइट टू रिकॉल पार्टी, राम प्रसाद पटेल क्रांति जनशक्ति पार्टी, साधना उइके भारत आदिवासी पार्टी, अजय सिंह राजपूत निर्दलीय, अब्दुल राशिद निर्दलीय, आरती शर्मा, गजराज सिंह, दिलीप सिंह, दुर्गा प्रसाद सेन, प्रदीप कुमार, भीम सिंह, राजकुमार गौर, रामपाल भुसरिया, विवेक दुबे, सुजीप कीर, सुधीर कुमार जैन सभी निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
पॉलिटेक्निक कालेज काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। बिना पास के किसी को भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। काउंटिंग के लिए 112 कर्मचारी लगे हुए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर है।