Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयअन्य ख़बरेंछत्तीसगढनई दिल्लीबिहारमध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबईराज्यरायपुरराष्ट्रीयव्यापार

AI के दमदार फीचर्स के साथ Google ने लॉन्‍च किए Pixel 9 Series के स्मार्टफोन, भारत में क्या है कीमत

गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज के स्मार्टफोन लांच किए हैं। ये डिवाइस ग्‍लोबली लांच किए गए हैं। इसमें यूजर्स को सात साल तक एंड्राइड अपडेट मिलेगा। यूजर्स को इसके लिए 79,999 से लेकर 1 लाख 72 हजार 999 रुपये चुकाने होंगे। यहां आपको इन फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं।

HIGHLIGHTS

  • फोन में Tensor G4 प्रोसेसर की मिलेगी सुविधा
  • नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च किए गए
  • सुपर एक्टुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले मिलेगी

टेक्‍नोलॉजी डेस्‍क, इंदौर (Google Pixel 9 Series Launch) :- गूगल ने एआई फीचर (Artificial Intelligence) के साथ ग्‍लोबली पिक्सल 9 सीरीज के स्मार्टफोन लांच कर दिए हैं। ये फोन भारत में भी उपलब्ध रहेंगे। गूगल ने इस सीरीज में Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro Fold और Pixel 9 Pro XL की लांचिंग की है। कंपनी के अनुसार, इस फोन में यूजर्स को सात साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलता रहेगा।

क्‍या मिलेंगे फीचर्स
गूगल ने अपने फोन शानदार फीचर्स के साथ पेश किए हैं। इसमें यूजर्स को Tensor G4 प्रोसेसर, सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिपसेट, पावरफुल जेमिनी AI, जेमिनी नैनो मल्टी मॉडल और सैटेलाइट SOS का एक्‍सपीरिएंस मिलेगा। कपंनी ने इन स्‍मार्टफोन के साथ पिक्सल की नई स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं।

Google Pixel 9
यह फोन एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल सिम के साथ ईसिम का फचर्स यूजर्स को मिलेगा। यह फोन 6.3 इंच (1,080 x 2,424 पिक्सल) वाली एक्टुआ OLED डिस्प्ले से लैस है। इसमें यूजर्स को 422ppi पिक्सल डेंसिटी, 2700 nits तक की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलेगा। Google Pixel 9 के लिए यूजर्स को 79,999 रुपये चुकाने होंगे।

Google Pixel 9 Pro
इस फोन में यूजर्स को 6.3 इंच (1280 x 2856) वाली सुपर एक्टुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले मिलेगी। यह 495ppi पिक्सल डेंसिटी, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 1Hz से 120Hz तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ लांच किया गया है। इस फोन की कीमत 1,09,999 रुपये है।

Pixel 9 Pro XL
यह फोन 6.8 इंच (1,344 x 2,992) की सुपर एक्टुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें यूजर्स को 486ppi पिक्सल डेंसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस की सुविधा मिलेगी। इसमें यूजर्स को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा। इसके कीमत 1,24,999 रुपये तय की गई है।

Pixel 9 Pro Fold
गूगल ने पिक्सल 9 प्रो फोल्ड 8 इंच वाली (2,076×2,152 पिक्सल) LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर स्क्रीन के साथ लांच किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,700nits तक की पीक ब्राइटनेस की सुविधा दी गई है। इसके लिए यूजर्स को 1 लाख 72 हजार 999 रुपये चुकाने होंगे।

Upendra Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button