President Murmu Address: संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन थोड़ी देर में, मोदी सरकार 3.0 के 5 साल का रोडमैप बताएंगी
संविधान के अनुच्छेद 87 के अनुसार, देश में प्रत्येक लोकसभा चुनाव के बाद संसद सत्र की शुरुआत में संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति का संबोधन होता है। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ था, जबकि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होना है।
(18th Lok Sabha First Parliament Session):- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस दौरान राष्ट्रपति मोदी सरकार 3.0 के अगले पांच साल के रोडमैप के बारे में बताएंगी।
बता दें, 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र में राष्ट्रपति का यह पहला संबोधन है। गुरुवार को संसद सत्र का चौथा दिन है। पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तीसरे दिन स्पीकर के रूप में ओम बिरला का चुनाव हुआ।
आम आदमी पार्टी ने किया बहिष्कार का एलान
आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। पार्टी का आरोप है कि मौजूदा केंद्र सरकार विपक्ष पर असंवैधानिक तरीके से हमला कर रही है और आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। AAP का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है।
आज फिर चर्चा में सेंगोल
संसद के नए भवन में स्थापित सेंगोल एक बार फिर चर्चा में है। तय कार्यक्रम के अनुसार, संसद भवन के गज द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा तथा राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी राष्ट्रपति मुर्मु का स्वागत करेंगे। इस दौरान उन्हें पारंपरिक राजदंड सिगोल के साथ लोकसभा में ले जाया जाएगा।