Bilaspur News: आइटीआइ छात्राओं को रोजगार दिलाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
शासकीय महिला आइटीआइ के 40 छात्राओं को लाभ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग में शनिवार को कम्प्यूटर एवं नवीनतम तकनीक से संबंधी 15 दिवसीय इंटर्नशिप का समापन हुआ। शासकीय महिला आइटीआइ की 40 छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एवं सेंसर, साफ्टवेयर-हार्डवेयर व वेबसाइट निर्माण करना सीखा। विभागाध्यक्ष डा.एचएस होता ने अपने संबोधन में कहा कि यह छात्राओं को रोजगार सुलभ कराने में उपयोगी साबित होगा।
एक पखवाड़ा तक चले इस इंटर्नशिप के प्रत्येक दिवस कार्यालय व कम्प्यूटर संबंधी प्रयोगात्मक जानकारी के अलावा विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी सम्मिलित हुए।
शनिवार को समापन अवसर पर कम्प्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष विभागाध्यक्ष डा. एचएस होता समेत विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र भी सम्मिलित थे। विभागाध्यक्ष डा. होता ने अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग सदैव ही समाज के विभिन्न वर्गों तक उत्कृष्ट तकनीक ज्ञान पहुंचाने दृढ़ संकल्पित है और सदैव ही समय-समय पर विभाग में स्थापित उत्कृष्टता केंद्र में उपलब्ध उपकरणों से संबंधी प्रयोगात्मक ज्ञान देने विभिन्न स्कूलों के छात्रों को आमंत्रित किया जाता है। कार्यक्रम में विभाग के अतिथि शिक्षक दीपेश द्विवेदी, गजेंद्र चैरे, अंकिता जायसवाल, प्रेरणा वर्मा,कमल गवेल एवं अन्य छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।