अन्य ख़बरें
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में रविवार को बारिश की संभावना

प्रदेश में मानसून की स्थिति अच्छी बनी हुई है। लगभग सभी क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है, जबकि कुछ स्थानों पर ज्यादा मात्रा में बारिश देखने को मिली। इसी बीच 26 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना जताई जा रही है।
रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के भी संकेत हैं।
इसी बीच शनिवार को राजधानी में तो मौसम मेघमय रहा, जबकि अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश अड़भार में 19 सेमी हुई। वहीं, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।